नाहन में विज्ञान संकाय में 93% अंक लेने वाले बालक की प्रतिभा, दोस्त के साथ ‘मेरे कृष्णा’ पर रैप

ऐतिहासिक शहर में मेधावी दोस्तों की जोड़ी ने एक रैप ‘मेरे कृष्णा’ (Mere Krishna) को सुरबद्ध कर प्रतिभा का शानदार डंका बजा डाला है। पहली ही कोशिश में दोस्तों की जोड़ी हिट होती नजर आ रही है। हाल ही में जमा दो के विज्ञान संकाय में 93 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले जिज्ञासु व नीट (NEET) परीक्षा की तैयारी में जुटे सूर्यांश ठाकुर ने स्कूल की पढ़ाई करने के तुरंत बाद ही प्रतिभा को सामने लाया है।

भगवान श्री कृष्ण पर गाए रैप सॉन्ग ‘मेरे कृष्णा’ को जो भी देख रहा है, वो प्रतिभा की तारीफ कर रहा है। जमा दो की पढ़ाई के बाद जिज्ञासु ने सुंदरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया है, जबकि सूर्यांश ठाकुर मौजूदा में बीआरसी संस्थान में नीट परीक्षा की तैयारी में जुटा हुआ है।

एक कलाकार में बहुमुखी प्रतिभा दुर्लभ ही होती है। मसलन, पहले गीत लिखना फिर इसे सुरबद्ध करना और आखिर में वीडियो संपादन। यहां भी जिज्ञासु व सूर्यांश ने बहुमुखी प्रतिभा का उदाहरण पेश किया है। चूंकि दोस्तों की जोड़ी के कैरियर मुकाम कुछ और ही हैं, लेकिन वो अपने शौक को भी जहन में दफन नहीं करना चाहते। यही कारण है कि भगवान श्री कृष्ण पर एक शानदार रैप को वीडियो एल्बम में यू टयूब पर लॉन्च किया है।

पहली ही कोशिश में हजारों दर्शकों को ये रैप पसंद आया है। एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में सूर्यांश ठाकुर व जिज्ञासु का कहना था कि इस तरह का कार्य करने से पहले आपको भगवान की लीला में खुद को सम्मिलित करना होता है। प्रभु से एक गहरा नाता बनाना पड़ता है। कठिन कोशिश के बाद आपके भीतर प्रभु भक्ति के भाव पैदा होते हैं। इसके बाद ही कुछ हो पाता है।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group

दिलचस्प बात ये है कि जिज्ञासु व सूर्यांश ने नाममात्र खर्च पर ही ये रैप तैयार किया है। 29 जुलाई को रिकार्डिंग की गई थी। जिज्ञासु व सूर्यांश ने वीडियो का संपादन किया। 17 अगस्त को ये रैप यू टयूब पर लॉन्च किया गया। दोस्तों की जोड़ी ने सहयोग पर शहर के नॉर्थ हिल प्रोडक्शन का आभार जताया है। रैप का म्यूजिक किरनेश पुंडीर ने दिया है।