सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में द एसवीएन स्कूल बडोर घाटी कुनिहार के छात्र छात्राओं ने अव्वल स्थान हासिल किया है। सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कुनिहार के एकमात्र सीबीएससी स्कूल द एसवीएन स्कूल बडोर घाटी में ऑल इंडिया लेवल की वार्षिक परीक्षा में न केवल शत प्रतिशत परिणाम दिया बल्कि स्कूल के छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर इलाके का नाम रोशन किया।
स्कूल के 24 विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षा दी जिसमें छात्र- छात्राओं ने प्रथम , द्वितीय श्रेणी में अपनी परीक्षा पास की। जिसमें सर्वाधिक अतुल शर्मा ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान तथा गणित में 100 में से 100 अंक, समाजिक विज्ञान में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए है। जबकि यशिका ने 94.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया व तनिष्क अरोड़ा ने 87 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही कनिष्क शर्मा ने 85.14 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान तथा तनवी जुनेजा ने 80. 8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में पांचवां स्थान हासिल कर स्कूल का नाम चमकाया।
परीक्षा परिणामों में छात्र छात्राओं ने गणित, समाजिक विज्ञान,हिंदी व अंगेजी में अधिकतम अंक हासिल किए।
वही अतुल शर्मा से बातचीत में बताया कि इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व द एसबीएन परिवार को दिया।
स्कूल के चेयर मैन टीसी गर्ग, निदेशक लुपिन गर्ग ने बच्चों व उनके अभिभावकों और स्कूल के कर्मठ अध्यापकों को अपनी ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्या शिमी एवम पीटीए अध्यक्ष मदन कपूर ने बेहतरीन परीक्षा परिणाम हासिल करने पर छात्र छात्राओं को आशीर्वाद व भविष्य में भी इसी तरह आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। साथ ही सभी बच्चों के माता पिता को विद्यालय की ओर से शुभकामनाएं दी।
