जिला मुख्यालय केलांग में अभी तक बालन लकडी का सप्लाई नही हुई शुरु

The supply of balun wood has not yet started in the district headquarters Keylong.

नजातीय जिला लाहौल.स्पिति के मुख्यालय केलांग में बालन लकडी की सप्लाई अभी भी शुरु नही हो पाई है। जिला मुख्यालय केलांग में सैकडों कार्यरत सरकारी कर्मचारी व स्थानीय लोग इस डिपू से सर्दियों के लिए बालन लकडी खरीदते है। यह सिलसिला दशकों से चला आ रहा है। लोग अपने जरुरत के मुताबिक लकडी का भण्डारण करते है। लेकिन इस साल स्थिति कुछ बदली बदली सी लग रही है। नवम्बर का महीना शुरु हो चुका है लेकिन इसके बाबजूद अभी तक केलांग डिपू में सप्लाई शुरु नही हो पाई है। उपभोक्ता इन्तजार कर रहें है कि कब सप्लाई शुरु होगी और सर्दियों के लिए लकडी का भण्डारण किया जा सकें ।
बालन लकडी का एक मात्र स्त्रोत वन निगम का विक्रय डिपू है जहाॅ से सरकारी कर्मचारी व स्थानीय लोग लकडी खरीद कर सर्दियों में ठंड से बचने के लिए उपयोग में आते हैं।
उधर हिमाचल प्रदेश वन निगम के निर्देशक तोग चन्द ठाकुर का कहना है कि निगम को वनों से सुखी लकडी को सडकों में उतारने में देरी हुई है जिसके चलते लाहौल घाटी में स्थित वन निगम के विक्रय केन्द्रों में आने में देरी हुई है। उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध में स्थानीय विधायक अनुराधा राणा से बात हुई है । वहीं उन्होने वन मंडल अधिकारी को जिला मुख्यालय केलांग समेत घाटी के अन्य विक्रय केन्द्रों में जल्द से जल्द बालन लकडी की सप्लाई शुरु करने का निर्देश दिया है। उन्होने बताया कि बालन लकडी का रेट पिछले साल की भान्ति 805 व हेडलिंग र्चाजिज अतिरिक्त लगेगा