Tamil से Hindi Films में नाम बना चुके Vijay Sethupathi की कहानी, कभी बूथ ऑपरेटर से लेकर कैशियर तक का काम किया

Indiatimes

भारतीय सिनेमा में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) एक ऐसा नाम है, जो किसी तार्रुफ़ का मोहताज नहीं, हालांकि उन्होंने यह मुकाम काफी संघर्ष के बाद हासिल किया है. बॉलीवुड किंग खान के साथ उनकी फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है जिसमें उनका निगेटिव किरदार लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर विजय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो एक बड़े स्टार होने के बावजूद कितने डाउन टू अर्थ हैं. उन्होंने काफी संघर्ष और क़ाबिलियत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

विजय सेतुपति का वीडियो वायरल

vijay sethupathiIMDb

दरअसल, Reddit पर विजय सेतुपति का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि पुराना है जिसमें विजय अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बयान कर रहे हैं और कह रहे हैं कि एक दिन मैंने रोड पर एक कार देखी और अपनी पत्नी से पूछा कि ये कौन सी कार है और कितने की है? जवाब में पत्नी ने बताया कि यह स्कोडा की कार है, जो 20-25 लाख रुपये की आती है. विजय कहते हैं मैं हैरान रह गया, क्योंकि इतनी महंगी कार अफोर्ड नहीं कर सकता था. यह वाक्या 2008-09 के बीच का है. विजय वीडियो में आगे कहते हैं कि तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि आज एक करोड़ की कार खरीद पाऊंगा.

Irony surprised Vijay Sethupathi 😂
byu/batmanofchennai inBollyBlindsNGossip

बता दें कि विजय सेतुपति के पास आज भले ही दौलत और शोहरत दोनों है, लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में विजय ने काफी स्ट्रगल किया. कई जगहों पर मामूली तनख्वाह पर नौकरियां कीं. NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने रियल स्टेट में सेल्स मैनेजर से लेकर एक शॉप पर कैशियर तक काम किया. यही नहीं विजय को फोन बूथ ऑपरेटर का भी काम करना पड़ा था.

बाद में खुद की क़ाबलियत के दम पर विजय सेतुपति सुपरस्टार बन गए. साल 2004 में फिल्म ‘एम’ से डेब्यू करने का मौक़ा मिला. इसके बाद 2006 में टीवी शो पेन में दिखाई दिए. फिर विक्रम वेधा और धर्म दुरई जैसी कई सुपरहिट फि