प्रदेश में पूरी मजबूती से चल रही है मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिहं सुक्खु के नेतृत्व मे प्रदेश कांग्रेस सरकार

The state Congress government is running strongly in the state under the leadership of Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu.

प्रदेश मे इस समय पूरी मजबूती के साथ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिहं सुक्खु के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार चल रही है । भाजपा का मिशन लोटस पूरी तरह फेल हो गया है । और हिमाचल में उप चुनाव के बाद एकबार फिर प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत देकर सरकार को पांच सालो के लिए पक्का कर दिया है । यह बाद प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत नेईनेटी तीन दिवसीय शनोल मेले के समापन अवसर पर कही । चौहान ने कहा हिमाचल देव भुमि है जहां अधिकांश मेले देवी-देवताओं के नाम पर लगते है व प्राचीन परम्पराओं से जुड़े होते है। मेले जहां आपसी एकता – अखण्डता एवं आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते है वहीं इस तरह के मेलों में आयोजित होने वाली खेलकुद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगोें का मनोरंजन होने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने में भी अहम भूमिका अदा करते है। उन्होंने कहा कि हमे इन मेलो व अपनी प्राचींन संस्कृति के संवर्धन व संरक्षण के लिए प्रयास करने होगे ।
उन्होंने लोगो को मेले की शुभकामनाये देते हुए कहा कि विकास निरन्तर होता रहना चाहिए । प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश को उंचाइ‌यों पर ले जाने का जो लक्ष्य रखा है, हमें उसमें अपना भरपूर सहयोग देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार गिराने का पूर्ण प्रयास किया लेकिन प्रदेश की जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है। कर्मचारियो के डी.ए. व एरियर के भुगतान की देनदारी हमें पूर्व सरकार से विरासत में मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ओपीएस को लागू करने के उपरान्त प्रदेश की महिलाओं को 1500/-रुपये पैंशन प्रदान करने का वादा भी पूरा किया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भले ही भारी आर्थिक संकट से गुजर रही है मगर फिर भी सिरमौर जिले में विकास के लिए धन की कमी नही आने दी जाएगी । इससे पहले उन्होंने काली माता मंदिर नेईनेटी में माथा टेका व पूजा अर्चना की इसके बाद विशाल दंगल का शुभारंभ किया व पंचायत घर में बेठ कर स्थानीय लोगो की समस्याओं को सुना व अधिकारियों से कहा कि लोगो की इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का प्रयास करे
इस मौका पर उद्योग मंत्री ने मेला ग्राऊंड के लिए तीन लाख रूपये, शनोल मंच निर्माण हेतु दो लाख, मन्दिर प्रागंण निर्माण के लिए एक लाख, देवी नगरकोटी प्रांगण निर्माण हेतु दो लाख तथा मेला कमेटी के लिए पच्चीस हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आनन्द परमार तथा चैयरमेन मण्डी समिति सीता राम शर्मा ने भी अपने विचार सांझा किये ।
इससे पूर्व मेला कमेटी प्रधान कंवर प्रदीप सिंह, तथा प्रधान नेई-नेटी तारा दत्त ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने मेला ग्राऊंड का निरिक्षण करने के उपरान्त देवदार का पौधा लगा कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया।