सोलन: जब हौसला बुलंद हो तो संसाधनों की कमी भी रुकावट नहीं बन सकती। हिमाचल प्रदेश के युवा खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिखाया है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 16 से 21 दिसंबर तक आयोजित 69वीं स्कूल नेशनल गेम्स में हिमाचल की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।इंटरनेशनल कुराश कोच वीरेंद्र सिंह दौलटा ने सोलन में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 48 खिलाड़ियों की टीम ने कुल 15 पदक जीतकर पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के खेल इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।कोच धौल्टा ने बताया कि सोलन में इंडोर हॉल के रेनोवेशन के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास में गंभीर दिक्कतें आईं। पीक टाइम में हॉल उपलब्ध न होने के बावजूद मेट बिछाकर प्रशिक्षण जारी रखा गया। प्रतियोगिता से पहले 7 से 14 दिसंबर तक विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसका शानदार परिणाम इन 15 पदकों के रूप में मिला। उन्होंने बताया कि सोलन की 13 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। रजा धौल्टा और दीपांशी गौरव ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया। कोच धौल्टा ने कहा, “खेल नशे के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है।”बाइट वीरेंद्र सिंह दौलटा
सोलन लौटने पर विजेता खिलाड़ियों ने अपनी खुशी जाहिर की। रजत पदक विजेता खुशबू शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। कांस्य पदक विजेता अदिति नेगी ने बताया कि उनकी अगली नजर बिहार में होने वाले ओपन नेशनल्स पर है। गौरव शर्मा ने कहा, “हॉल उपलब्ध होता तो परिणाम और बेहतर होते, लेकिन हम अपनी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं
हिमाचल की बेटियों-बेटों ने रचा इतिहास: सीमित संसाधनों में भी जीते 15 पदक