नगर निगम सोलन ने 100 रास्तों को ‘पब्लिक स्ट्रीट’ घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की, 30 दिन के भीतर दर्ज कराएं आपत्तियां: कमिश्नर एकता कपटा

सोलन: शहर के विकास और सड़कों के वैधानिक स्वामित्व को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम सोलन ने बड़ा कदम उठाया है। नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने जानकारी दी कि शहर की 100 गलियों और सड़कों की सूची तैयार की गई है, जिन्हें ‘पब्लिक स्ट्रीट’ घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि लंबे समय से कई ऐसे रास्ते हैं, जिन पर निगम और पूर्व परिषदों द्वारा लाखों रुपये खर्च कर विकास कार्य करवाए गए, लेकिन तकनीकी व कानूनी कारणों से इन्हें अब तक सार्वजनिक मार्ग घोषित नहीं किया जा सका। ऐसे में इन रास्तों का स्वामित्व अभी भी निजी भूस्वामियों के नाम पर दर्ज है, जिससे भविष्य में अतिक्रमण, नुकसान या स्वामित्व विवाद जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इन समस्याओं से बचने और कानूनी प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए इन रास्तों को निगम के अधीन लाना आवश्यक है।नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने बताया कि सेक्शन 226 के तहत नोटिस जारी कर दिए गए हैं। यदि किसी व्यक्ति को इन रास्तों को ‘पब्लिक स्ट्रीट’ घोषित करने पर आपत्ति है, तो वह 30 दिनों के भीतर दर्ज करा सकता है। आपत्तियों की सुनवाई के बाद, या यदि कोई आपत्ति नहीं आती, तो ये रास्ते स्वतः सार्वजनिक घोषित हो जाएंगे। भविष्य में इन सड़कों का नामकरण किया जाएगा और वहां पहचान के लिए साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे।