24 घंटे बंद रहेगी अस्पतालों में डॉक्टरों की सेवाएं इमरजेंसी में ही होगा मरीजों का उपचार

The services of doctors in hospitals will remain closed for 24 hours. Patients will be treated only in emergency.

जोनल अस्पताल मंडी में शनिवार को ओपीडी व ओटी सेवाएं सुबह 6 बजे से 24 घण्टे के लिए बंद कर दी गई हैं। आरजीकेएआर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में हुए जघन्य अपराध के विरोध में विरोध प्रदर्शन के स्वरूप अपनी सेवाएं देना बंद की है। इस दौरान डॉक्टर आपातकालीन सेवाएं ही प्रदान करेंगे। जल्द न्याय को लेकर अपना रोष प्रकट करते हुए अस्पताल के सभी विभागों के डॉक्टर्स, नर्सेज, फार्मासिस्ट्स व अन्य स्टाफ ने अस्पताल के परिसर में इक्कठे होकर सामूहिक रोष प्रकट करते हुए जल्द से जल्द न्याय की मांग की है।
डॉ भरत ठाकुर ने कहा कि महिलाएं सुरक्षित नहीं है। कोलकाता में हुई निर्मम हत्या ने सभी को डरा दिया है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द दोषियों को सजा नहीं दी जाती है तो ऐसी घटनाएं और बढ़ जाएंगी।
वही इस बीच अपना इलाज करवाने आए मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपातकालीन सेवाओं के अलावा सभी सेवाएं बंद करने से दूर दराज से आए मरीज़ अस्पताल से बिना इलाज के वापस लौट गए।