मिशन इंद्रधनुष के तहत गर्भवती महिलाओं और 0 से 5 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की आज से हुए शुरुआत

मिशन इन्द्रधनुष का पहला चरण सात अगस्त से 12 अगस्त तक आयोजित किया गया था। अब इसी कड़ी में मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर व तीसरा चरण नौ से 14 अक्तूबर को चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का हैड काउंट सर्वे करवाया जाना है। यह कार्य एएनएम, आशाकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हेल्पर व शहरी क्षेत्रों में एनजीओ वाह फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध करवाए गए स्वयंसेवकों के द्वारा घर-घर जाकर पूर्ण किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजन उप्पल ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का सर्वे करवाकर छूटे हुए बच्चों व आंशिक टीकाकरण वाले बच्चों की पहचान कर उनका व गर्भवती महिलाओं का पूर्ण टीकाकरण करवाया जाएगा, जिसके तहत टीमों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों की सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने घर, क्षेत्र में आने वाली टीमों को पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि जिले में सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके।