पंजाबी गायिका अफसाना खान के नाम रही मिंजर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या।

The second cultural evening of Minjar Mela was in the name of Punjabi singer Afsana Khan

मिंजर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शाम करीब साढ़े आठ बजे अपनी धर्मपत्नी नीना पठानिया सहित सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए कुलदीप सिंह पठानिया का उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला कमेटी मुकेश रेपसवाल ने उनका विधिवत स्वागत किया तथा उन्हें शाल व टोपी पहनाकर तथा स्थानीय विधायक नीरज नैयर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर कुलदीप सिंह पठानिया की धर्मपत्नी नीना पठानिया को स्थानीय विधायक की धर्मपत्नी भारती नैयर ने शाल व टोपी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम उपस्थित में स्थानीय विधायक नीरज नैयर व उनकी पत्नी भारती नैयर को उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
बता दे कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायिका अफसाना खान के नाम रही। अफसाना खान ने अपने गानों पर दर्शकों को खूब नचाया। वही अफसाना खान ने सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए सिद्धू मूसेवाला के कई गाने गाए। बता दे कि आज अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले का तीसरा दिन है और आज कई हिमाचली कलाकार इस मेले की सांस्कृतिक संध्या में अपने प्रस्तुति देंगे।