बद्दी शहर में प्रभु श्रीरामचंद्र जी की पावन अयोध्या ज्योति के साथ निकाली जा रही रथ यात्रा के पांचवें चरण में नगर भ्रमण श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। रथ यात्रा को श्री राम सेना के संयोजक राजेश जिंदल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। इस अवसर पर विनोद गोयल, विकास झा, दरिया सिंह, कपिल शर्मा, गुरबचन सिंह, विनोद शर्मा और संदीप सचदेवा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने प्रभु श्रीराम के चरणों में नमन कर क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
राजेश जिंदल ने बताया कि अयोध्या ज्योति रथ यात्रा बद्दी बस स्टैंड, ऋषि अपार्टमेंट, सनसिटी, निमंत्रण रिजॉर्ट, एसपी कार्यालय, बिग बी कॉम्प्लेक्स, हरिपुर सन्दोली, ट्रक यूनियन, स्वराजमाजरा, बद्दी पुलिस स्टेशन तथा वार्ड नंबर एक और दो सहित अनेक स्थानों पर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और जय श्रीराम के जयघोष के साथ भव्य स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि रथ यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था और देखरेख का दायित्व विकास झा द्वारा निभाया जा रहा है, जिनके समर्पण से यात्रा सुचारु रूप से आगे बढ़ रही है।