उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बेल्हा गांव की एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां रूस की एक लड़की वेरोनिका ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ अमित सिंह नाम के लड़के के साथ शादी कर ली.
दिल्ली की एक फर्म में काम करने के दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए. फिर मुलाकात प्यार में और प्यार शादी में बदल गया.
बता दें कि बेल्हा क्षेत्र के सियाराम कॉलोनी निवासी व्यापारी दिनेश सिंह का बड़ा बेटा अमित सिंह बारहवीं पास करके दिल्ली चला गया. वहां एनिमेशन का कोर्स किया. इसके बाद अमित दिल्ली की ही एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने लगे. अमित के परिजनों के मुताबिक वेरोनिका रूस में इसी कंपनी के लिए काम करती थी. वह अमित की कंपनी में रूस की क्लाइंट थीं. साल 2021 में वह दिल्ली आईं, जहां उनकी मुलाकात अमित से हुई.
दोनों की इमेल्स पर अक्सर काम को लेकर बातचीत होती रही. इस दौरान में दोस्ती हो गई. फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. तब अमित और वेरोनिका ने अपने परिवारों को शादी के लिए राजी किया, क्योंकि उनके मूल स्थानों के बीच की दूरी के अलावा, वे सांस्कृतिक रूप से भी अलग थे. हालांकि, सौभाग्य से उनकी शादी के लिए उनके परिवारों ने हामी भर दी.
मिली जानकारी के अनुसार शादी से पहले शुक्रवार को दोनों परिवारों द्वारा ‘हल्दी’ और शनिवार को ‘मेहंदी’ की रस्में अदा की गईं. हालांकि, दुल्हन और उसके परिजन भारतीय रीति-रिवाजों के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे, लेकिन वे समारोह को लेकर काफी उत्सुक थे. अमित के रिश्तेदार और दोस्त व अन्य मेहमान शहर के एक होटल में हुई इस शादी समारोह में शामिल हुए.
गुरुवार को वेरोनिका और दुल्हन के दोस्तों समेत 13 अन्य लोग बेल्हा पहुंचे और भव्य शादी और विवाह से पहले होने वाली रस्मों में शामिल होने के लिए एक होटल में ठहरे. इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए वेरोनिका के परिवार ने बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस किया. उन्होंने प्रतापगढ़ शहर का भ्रमण कर ‘बाटी चोखा’, आंवला कैंडी और अन्य स्थानीय व्यंजनों का भी स्वाद चखा.
बहरहाल, रविवार को अमित बारात लेकर पहुंचे. फिर पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विवाह संपन्न कराया गया. इस मौके को यादगार बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवारों ने एक साथ सेल्फी और तस्वीरें भी खिंचवाई. पुजारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि रूसी परिवार ने शादी की रस्मों के दौरान सुनाए जाने वाले भजनों का अर्थ निकाला. उन्होंने बताया कि बेल्हा में यह एक ऐतिहासिक शादी है.