पार्किंग की समस्या से जूझ रहे शहरवासी,पार्किंग नहीं है तो आखिर कहा खड़े करे लाखो के वाहन

 

_कब मिलेगी शहरवासियों को अच्छी पार्किंग की सुविधा

_नगर निगम 2साल में एक भी पार्किंग का निर्माण कार्य नहीं कर पाई संपन्न

_बस स्टैंड पर बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग आज तक नही बन पाई

सोलन शहर में दिन प्रतिदिन पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है शहर में वाहनों की संख्या तो दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है परंतु पार्किंग वही पुरानी बनी हुई ही है नगर परिषद से लेकर नगर निगम तक शहर में कोई नई पार्किंग का निर्माण कार्य संपन्न नहीं कर पाई पार्किंग की समस्या के चलते अब शहर में आलम यह है की शहरवासी अपने लाखो के वाहनों को सड़को पर खड़ा करने के लिए मजबूर हो चुके है और सड़क पर वाहन खड़े करने पर उन्हें भारी भरकम चालान भरना पड़ता है पार्किंग की बढ़ती समस्या का प्रभाव अब व्यापार पर भी पड़ने लग गया है जिस पर व्यापारियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा की आखिर शहर में कब खत्म होगी पार्किंग की समस्या निगम क्यों नहीं बना रही पार्किंग ,
व्यापारी मनीष साहनी का कहना है की पहले ही व्यापारी कोरॉना की मार से जूझ रहा था उसके बाद आपदा से व्यापार प्रभावित हुआ और अब पार्किंग की समस्या के चलते भी व्यापार दिन प्रतिदिन प्रभावित होता जा रहा है नगर निगम में जो प्रतिनिधि नियुक्त होकर गए है क्या उन्हें पार्किंग की समस्या के बारे पता ही नही है पिछले 20साल से पुराने बस स्टैंड के पास पार्किंग की बात  स्थानीय विधायक  ने कि थी आज तक वह पार्किंग क्यों नही बनी।

तो वही मॉल रोड स्थित व्यापारी रचित का कहना है की सोलन का फेस कहा जाने वाला मॉल रोड अब एक पार्किंग प्लेस बन गया है लोग अपने। वाहन दुकान के सामने ही खड़े कर देते है मॉल रोड पर चिल्ड्रन पार्क के पास बनी पार्किंग को आखिर क्यों बंद किया गया निगम को उस पार्किंग को शुरू कर देना चाहिए ताकि मॉल रोड की सुंदरता को ग्रहण ना लगे ।

तो वही सोलन के स्थानीय निवासी दिव्यदर्शी का कहना है की नगर निगम को अब नींद से जागना चाहिए उनका कहना है की रेलवे ट्रैक के समीप बनी पार्किंग का निर्माण निगम ने प्रवासियों को शेल्टर देने के लिए किया है अगर पार्किंग बनानी होती तो अब तक बन जाती परंतु वहा वाहनों की जगह प्रवासी रह रहे है ।