एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने आया

The real face of the Congress government that came to power by promising to provide employment to one lakh youth was revealed to the people.

एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने आया है। भाजपा सरकार में जिला बिलासपुर के घुमारवीं सिविल अस्पताल में रखे गये 12 सिक्योरिटी गार्ड में से हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 8 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाकर उनकी रोजी रोटी छीन ली। नौकरी से बाहर किये गए लोगों को परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। यह बात मंगलवार को घुमारवीं में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कही।। उन्होंने सवाल दागा कि क्या यही व्यवस्था परिवर्तन है। उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। गर्ग ने आरोप लगाया कि इन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद राजनैतिक सरंक्षण के चलते भाई भतीजा वाद चलाकर अपने चेहतों को नौकरी पर रख लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सुक्खू सरकार सता में एक लाख युवाओ को रोजगार देने के नाम पर सता में आई थी,लेकिन दो साल हो जाने के बाद भी सरकार ने युवाओ को लेकर कोई कदम नही उठाए हैं। पिछले डेढ साल में कांग्रेस सरकार ने करीब 10 हज़ार लोगों का रोजगार छीना है।गर्ग ने कहा कि,सरकार ये स्पष्ट करें कि, इन लोगो को क्यों निकाला गया। युवाओं के विरुद्ध छलावा कर रही वर्तमान सुखु सरकार। इन 8 युवाओं को बाहर करके उनका मानसिक उत्पीड़न किया गया है। उसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करती हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह सरकार युवा विरोधी है। लोगो के सामने कांग्रेस का चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने मांग की है कि जिन युवाओ को हटाया गया है। उनको रोजगार दिया जाए। और उन्हें तुरंत प्रभाव से दोबारा रखा जाए।