सोलन में बारिश से किसानों के चेहरे खिले, सूखती फसलों को मिला जीवनदान

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है। पानी की कमी और सूखे जैसे हालात से जूझ रहे किसानों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं साबित हुई है। सूख रही फसलें अब फिर से लहलहाने लगी हैं, और खेत पानी से तर-बतर हो गए हैं। किसानों का कहना है कि यह बारिश न केवल मौजूदा फसलों के लिए लाभकारी है, बल्कि भविष्य में बोई जाने वाली फसलों के लिए भी बेहतर आधार तैयार करेगी।

स्थानीय किसान रमेश चंद और अंश ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मटर मेथी धनिया पालक जैसी फसलों के लिए यह बारिश बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। मदन ठाकुर ने कहा, “कुछ समय से सोलन में बारिश नहीं हुई थी, जिसके चलते हमारी फसलें सूखने की कगार पर थीं। खासकर नदी-नालों से दूर वाले खेतों में पानी की बहुत कमी थी। लेकिन अब यह बारिश हमारे लिए संजीवनी बनकर आई है।”अंश ने भी उनकी बात को दोहराते हुए कहा, “जितनी ज्यादा बारिश होगी, टमाटर की फसल उतनी ही बेहतर होगी अब उन्होंने टमाटर की बुआई आरम्भ कर दी है। ।

बाइट रमेश चंद और अंश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *