जिला सोलन को लाल सोना के नाम से जाना जाता है। क्योंकि सोलन में टमाटर का उत्पादन थोक मात्रा मे होता है। अब टमाटर के सीज़न की शुरुआत हो चुकी है । किसानों ने टमाटर ओर शिमला मिर्च की नर्सरी डालना शुरु कर दी है। परन्तु किसन अक्सर बीज का चयन करने मे गलती कर देते है।इसलिए विशेषज्ञ की सलाह लेना आवश्यक हो जाता है। सबसे पहले मिट्टी की जाँच करना आवश्यक है। ताकि बीज का चयन अच्छे से हो सके। विल्टिंग वाले क्षेत्र के लिए 816 ओर 7011 सीड का उपयोग करने की सलाह देते है। ओर जहां पर विल्टिंग नहीं है वहाँ 13405 , 2853 और हिमसोना बीज का उपयोग करने की सलाह देते है।