सोलन में लंबे समय से प्रस्तावित इंडोर स्टेडियम के निर्माण को लेकर अब स्थिति स्पष्ट होती नजर आ रही है। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी भूपेंद्र वर्मा ने जानकारी दी है कि ठोडो मैदान के साथ लगती भूमि पर बनने वाले कैटेगरी टू इंडोर स्टेडियम की प्रक्रिया में अब तेजी आई है। यह परियोजना काफी समय से विभिन्न कारणों से लंबित चल रही थी। भूपेंद्र वर्मा ने बताया कि स्टेडियम के लिए जिस भूमि की आवश्यकता है, वह निजी है। इस जमीन को युवा सेवा एवं खेल विभाग के नाम स्थानांतरित करने के लिए जमीन की अदला-बदली की जानी है। इसी प्रक्रिया में देरी होने के कारण स्टेडियम निर्माण का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था। अब इस मामले को उपायुक्त के माध्यम से दोबारा मंडलायुक्त के पास भेज दिया गया है, ताकि आवश्यक अनुमति जल्द मिल सके।
भूपेंद्र वर्मा ने बताया कि जैसे ही उच्च स्तर से भूमि हस्तांतरण को मंजूरी मिलती है, इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस स्टेडियम के बनने से सोलन और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को आधुनिक खेल सुविधाएं मिलेंगी। इससे खिलाड़ी बेहतर अभ्यास कर सकेंगे और अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर पाएंगे। भविष्य में यह इंडोर स्टेडियम जिले के खेल विकास में अहम भूमिका निभाएगा और सोलन के लिए गर्व का विषय बनेगा।