सोलन में कूड़ा एकत्र करने वाले ट्रक का स्थान और समय होना चाहिए निर्धारित

The place and time of garbage collection truck should be fixed in Solan.

सोलन शहर में कूड़ा प्रबंधन काफी हद तक नगर निगम ने ठीक कर लिया है। लेकिन अभी भी कुछ क्षेत्रों और ख़ास तौर में शहर के भीतर प्रबंधन को ठीक करना बाकी है। यह बात सोलन शहर वासियों ने की। उन्होंने कहा कि कूड़ा प्रबंधन अगर पूर्ण रूप से ठीक कर लिया जाए तो सोलन पहले की तरह सुंदर और स्वच्छ हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज कल कई जगहों पर कूड़ा फैला रहता है और गंदगी के कारण लोगों को चलना भी मुश्किल हो जाता है। इस लिए नगर निगम के अधिकारियो को चाहिए कि वह समय समय पर शहर का दौरा करें और जहाँ कूड़ा अधिक होता है उसे किस तरह से नियंत्रण किया जा सकता है उसका कोई हल निकालें।

रोष प्रकट करते हुए शहर वासियों ने कहा कि उनके घरों में एक दिन छोड़ कर कूड़ा एकत्र हो रहा है कई बार वह बीच में आते भी नहीं है। जिसकारण मजबूरन कई लोग सड़कों पर कूड़ा फेंकने को मजबूर हो जाते है। इस लिए सफाई कर्मियों को रोज़ कूड़ा एकत्र करने के लिए आना चाहिए। वहीँ कुछ ने कहा कि कूड़ा एकत्र करने सफाई कर्मी पहुंचते तो है लेकिन वह ट्रक कहाँ खड़ा करेंगे यह अभी तक निर्धारित नहीं है। इस लिए नगर निगम को चाहिए कि वह समय और स्थान निश्चित करे कि कूड़ा एकत्र करने वाला ट्रक कहाँ रुकेगा। लेकिन ऐसा नहीं है तो दुकानदारों को ट्रक के पीछे कूड़ा डालने के लिए भागना पड़ता है।