सोलन के पार्कों की बदल रही तस्वीर, नगर निगम का बड़ा कदम

सोलन शहर के पार्कों को नया रूप देने के लिए नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने ठान लिया है कि अब कोई भी पार्क बदहाल स्थिति में नहीं रहेगा। सीएसआर योजना के तहत उन्होंने निजी कंपनियों से सहमति ली है कि वे पार्कों के रखरखाव में सहयोग करें और उन्हें सुंदर व सुविधाजनक बनाएं। इन प्रयासों का मकसद यह है कि सोलन के नागरिकों और पर्यटकों को स्वच्छ और आकर्षक पार्कों का आनंद मिल सके। खासतौर पर वृद्धों और महिलाओं के बैठने की उचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं।नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा ने बताया कि सोलन के चिल्ड्रन पार्क को एसबीआई बैंक के सहयोग से संवारने का कार्य तेजी से चल रहा है। पार्क में नए बेंच लगाए जा रहे हैं, महिलाओं के लिए अलग बैठने की व्यवस्था की गई है, और पार्क को आकर्षक बनाने के लिए रंग-रोगन व अन्य सुधार कार्य किए जा रहे हैं। झूले और फाउंटेन की मरम्मत भी लगभग 80% पूरी हो चुकी है। जल्द ही यह पार्क नए स्वरूप में सोलन की जनता को समर्पित किया जाएगा। नगर निगम ने जनता से भी सफाई और देखभाल में सहयोग करने की अपील की है, ताकि ये पार्क लंबे समय तक सुंदर और व्यवस्थित बने रहें।बाइट नगर निगम कमिश्नर एकता कपटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *