सरकार गिराने वालों को प्रदेश की जनता ने सिखाया सबक ,निर्दलीय विधायक बताए क्यो दिया इस्तीफा

The people of the state taught a lesson to those who toppled the government, the independent MLA should explain why he resigned.

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के सरकार के अस्थिर होने के आरोपो पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के सरकार गिराने का मॉडल हिमाचल में फेल हुआ है और प्रदेश की जनता ने उप चुनाव में सबक सिखा दिया है। अब सरकार पूरी तरफ से स्थिर है कांग्रेस के पास 38 विधायक है। जयराम बताए कि उनके पास क्या आंकड़ा है जो सरकार बनाने का दावा कर रहे है। अब तीन उप चुनाव होने जा रहे है तीन निर्दलीय विधायक बताए कि आखिर ऐसा क्या हुआ है कि विधायकों को अपना इस्तीफा देना पड़ा। चुनावो में इन्हें लोगो को इसके बारे में बताना होगा।

नेता प्रतिपक्ष बोल रहे हैं कि सीपीएस हटेंगे,सीपीएस की नियुक्तियां एक्ट के मुताबिक हुई है और इसमें कोई बड़ा फैसला आने वाला नहीं है। जिस तरह से भाजपा विधायको ने सदन के अंदर व्यवहार किया था वह फैसला पेंडिंग है उसमें भी विधानसभा अध्यक्ष अपना फैसला सुना सकते हैं।