सोलन: हिमाचल प्रदेश की सरकार इस समय प्रदेश के सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने पर विशेष ध्यान दे रही है। इस दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। आज मीडिया से बातचीत करते हुए सोलन के उच्च शिक्षा उपनिदेशक गोपाल सिंह चौहान ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी जिलाधीशों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, यदि किसी भी सरकारी स्कूल की इमारत पर घास उगी हुई पाई जाती है या उसकी स्थिति खराब पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उपनिदेशक चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार का एकमात्र उद्देश्य सरकारी स्कूलों की स्थिति को बेहतर बनाना है। सरकार चाहती है कि जब कोई छात्र या अभिभावक स्कूल में प्रवेश करे, तो स्कूल का सुंदर और स्वच्छ परिसर देखकर उनका मन प्रसन्न हो जाए। उन्होंने बताया कि स्कूलों के कैंपस को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखने के लिए सरकार और शिक्षा विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। इस प्रयास का लक्ष्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों को एक नई पहचान दिलाना है, जो शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता और सुंदरता के लिए भी जाने जाएं।
