जिला सोलन में डेंगू मरीजों की संख्या हुई तीन

The number of dengue patients in Solan district increased to three

जिला सोलन में डेंगू अपने पैर पसारने लग गया है। कुछ दिन पहले तक यहां पर एक भी मामला डेंगू का नहीं था लेकिन अब डेंगू का आंकड़ा शहर में बढ़ना आरंभ हो गया है । जिसकी वजह से अब स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से हाई अलर्ट मोड में देखा जा रहा है पृथक वार्ड बनाकर लोगों की अधिक से अधिक टेस्टिंग की जा रही है जिस व्यक्ति में भी डेंगू के कुछ लक्षण दिखाई देते हैं उस पर कड़ी नगर रखी जा रही है यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमित रंजन ने मीडिया को दी

जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमित रंजन ने बताया कि सबसे पहले डेंगू का मामला बद्दी में पेश आया था। उसके बाद दो संदिग्ध रोगियों का टेस्ट कराया गया वह दोनों भी डेंगू पॉजिटिव पाए गए जिसके चलते हैं अब जिला सोलन में डेंगू मरीजों की संख्या तीन हो गई है। यह संख्या ज्यादा ना बड़े इसलिए वह जिला सोलन वासियों से आग्रह करते हैं कि अपने घर के आसपास पानी को किसी भी सूरत में खड़ा ना होने दें। क्योंकि साफ पानी पर ही डेंगू का मच्छर पनपता है। इसलिए अपने घर के आसपास साफ सफाई रखें कूलर में पानी जमा ना होने दे। और अगर किसी को अधिक बुखार हो रहा है तो वह तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।