पर्यटन नगरी कसौली में बहुप्रतीक्षित कैंट बोर्ड के गार्डन में एम्यूजमेंट पार्क भव्य उद्घाटन किया गया

The much awaited amusement park was grandly inaugurated in the garden of Cantt Board in the tourist city Kasauli.

पर्यटन नगरी कसौली में एक ऐतिहासिक क्षण आया, जब बहुप्रतीक्षित कैंट बोर्ड के गार्डन में एम्यूजमेंट पार्क भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर कुणाल बक्शी, छावनी परिषद कसौली, हिमांशु सामंत, मुख्य अधिशासी अधिकारी, राजकुमार सिंगला, मनोनीत सदस्य, छावनी परिषद ने पार्क का उद्घाटन किया।
यहां पार्क जिसे मेसर्स रामचंद टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ द्वार डिजाइन और मेंटेन किया गया है। इस खास मौके पर ब्रिगेडियर कुणाल बख्शी ने पार्क के झूलों का उद्घाटन कर इस स्थल को जनता के लिए लए खोल दिया। कार्यक्रम में छावनी परिषद के स्कूल के बच्चों की उपस्थिति ने इस उत्सव को और भी खास बना दिया। कसौली जैसे पर्यटन स्थल पर यह पहला अत्याधुनिक एम्यूजमेंट पार्क है, जो ना केवल स्थानीय निवासियों को बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों को भी मनोरंजन और खुशियां प्रदान करेगा। पार्क के खुलने से कसौली की पर्यटन क्षमता में नई ऊंचाइयों की उम्मीद है।