छोटी काशी के प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में एक महीने से जारी 45 वन सावण मास महोत्सव आज विधिवत रूप से संपन्न हो गया मंदिर में रुद्राभिषेक कर हवन यज्ञ और पूर्णाहुति के साथ सावन मास महोत्सव का समापन हुआ इस दौरान कन्या पूजन भी किया गया 15 जुलाई से निरंतर 24 घंटे ओम नमः शिवाय का जब किया गया हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ पूरा एक महीने तक शिवालय में भजन कीर्तन भी किया गया और हर रोज भंडारा भी लगा कुल मिलाकर एक महीने तक हरशु लास्ट के साथ शिव आराधना की गई मंदिर के पुजारी स्वामी सत् सुंदरम ने बताया कि 45 वन सावण मास महोत्सव निरविगण हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ है मौसम में शहर वासियों ने मंदिर में पहुंचकर भगवान शंकर के दर्शन किए पूजा अर्चना की और शुभ आशीर्वाद भी लिया