सोलन मंडी में स्थानीय सब्ज़ी सीजन लगभग समाप्त, लहसुन-टमाटर का रहा बोलबाला

सोलन मंडी में स्थानीय सब्ज़ियों का सीजन अब लगभग समाप्ति की ओर है। कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) सोलन के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल केवल थोड़ी मात्रा में फ्रासबीन और भंडारित लहसुन ही मंडी में आ रहा है। जबकि स्थानीय टमाटर का सीजन लगभग खत्म हो चुका है। APMC सोलन के चेयरमैन रोशन ठाकुर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस सीजन में मंडी में कुल 10,750 क्विंटल बींस की आमद दर्ज की गई, जिससे लगभग ₹4.86 करोड़ का कारोबार हुआ। वहीं, 38,969 क्विंटल लहसुन की आमद से करीब ₹27.27 करोड़ का व्यापार हुआ। इसके अतिरिक्त, 3,82,398 क्रेट टमाटर मंडी में पहुंचे, जिनसे लगभग ₹26.76 करोड़ का कारोबार दर्ज किया गया। इन आंकड़ों के अनुसार, इस बार लहसुन और टमाटर व्यापार के प्रमुख उत्पाद रहे। सोलन मंडी ने कुल मिलाकर इन तीन फसलों से लगभग ₹58.9 करोड़ का कारोबार किया। APMC सोलन के चेयरमैन रोशन ठाकुर ने बताया कि स्थानीय सब्ज़ियों का सीजन अब लगभग समाप्त हो गया है और आने वाले दिनों में बाहरी राज्यों से सब्ज़ियों की आमद बढ़ेगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अगले सीजन की फसलों की बुवाई के लिए मंडी की मांग और बाज़ार रुझानों को ध्यान में रखें।BYTE Roshan thakur