सोलन शहर के टैंक रोड पर बॉयज स्कूल के के सामने की सड़क पर अवस्थित ढंग से पड़े शरिये से स्थानीय लोग और राहगीर परेशान हो चुके है अब यहां दुर्घटनाओं का खतरा भी काफी बढ़ चुका है पिछले कल भी यहां एक छोटे बच्चा दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
स्थानीय दुकानदार विनोद गुप्ता का कहना है कि पिछले 15 दिन से यह शरिया सड़क के किनारे पड़ा हुआ था परंतु अब पूरी सड़क फेल चुका है लगभग 3 दिन से यह शरिया इसी तरह से अव्यवस्थित होकर सड़क पर पड़ा हुआ है पिछले कल भी एक छोटा बच्चा यहां पर गिर चुका है उनका कहना है कि टैंक रोड पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगी हुई है जिसके चले रात्रि के समय यहां ज्यादा दुर्घटनाओं का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है पास में ही बॉयज भी स्कूल भी है और इसी रास्ते से स्कूल के बच्चे गुजरते है अधिकारियों को इस बारे में सोचना चाहिए ताकि कोई बड़ी घटना यहां सामने ना आए ।