हिमाचल में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है जो दावे कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले हिमाचल की जनता को किए थे ,वह खोखले साबित हो रहे हैं। यह बात भाजपा प्रवक्ता शैलेन्द्र गुप्ता ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कही। उन्होंने हिमाचल का युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है स्कूल कॉलेज में शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। प्रदेश सरकार ने कई शिक्षण संस्थानों को यह कहकर बंद कर दिया था कि वहां विद्यार्थियों की संख्या बेहद कम है और उन्हें दूसरे स्कूलों में मर्ज कर दिया गया था। लेकिन अब जिस स्कूल में उन्हें मर्ज किया गया। वहां भी शिक्षक नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के स्तर की बात करें तो जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से प्रदेश तीसरे पायदान से 21 में पायदान पर पहुंच चुका है। जो यह दर्शाता है कि शिक्षा का स्तर कांग्रेस कार्यकाल में लगातार गिरता जा रहा है। स्कूलों में कई महीनों से शिक्षक के पद खाली पड़े हैं। परीक्षा में कुछ महीनो महीनो का समय बचा है लेकिन अभी तक विद्यार्थियों की पढ़ाई भी आरंभ नहीं हो पाई है। ऐसे में वह कैसे परीक्षा देंगे ? और कैसे उत्तीर्ण करेंगे ? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल उनके समकक्ष खड़ा हुआ है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए