कृषि विभाग ने रबी सीजन की फसल बीमा योजनाओं की अंतिम तिथियां जारी करते हुए किसानों से निर्धारित समय सीमा में बीमा करवाने की अपील की है। विभाग के अनुसार इस वर्ष रबी की प्रमुख फसलें—गेहूं और जौ—सरकारी बीमा योजना के तहत कवर की जा रही हैं। दोनों फसलों के लिए बीमा की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। गेहूं का प्रीमियम प्रति बीघा 72 रुपये तथा जौ का 60 रुपये रखा गया है। विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि मौसम में देरी और प्राकृतिक जोखिमों को देखते हुए समय पर बीमा कराना अत्यंत आवश्यक है।
रबी के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण सब्जी फसलों—टमाटर और कैप्सिकम—का बीमा भी उपलब्ध है। इन फसलों के लिए अंतिम तिथि 28 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। टमाटर का प्रीमियम 800 रुपये प्रति बीघा और कैप्सिकम का 600 रुपये प्रति बीघा तय किया गया है।
पिछले खरीफ सीजन में व्यापक बीमा कवरेज दिया गया था, जिसमें मक्की, धान, अदरक और टमाटर प्रमुख थे। मक्की में 2,436 किसानों ने लाभ लिया, जबकि अदरक में 36 किसानों को 9.99 करोड़ रुपये का बीमा कवर मिला। धान में 17 किसानों को 3.37 लाख रुपये का कवरेज प्राप्त हुआ। टमाटर में 1,550 किसानों को बीमा सुविधा प्रदान की गई।
विभाग ने किसानों से अपील की है कि अंतिम तिथि से पहले बैंक पहुँचकर आवश्यक दस्तावेज पूरे करें और अन्य जरूरतमंद किसानों को भी बीमा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।