पूर्ण रुप से निराशा जनक रहा वर्तमान कांग्रेस सरकार का पिछले 18 महीने का कार्यकाल

The last 18 months of the current Congress government's tenure have been completely disappointing.

कांग्रेस सरकार का 18 महीने का कार्यकाल पूरी तरह से निराश जनक रहा है । सत्ता में आते ही पहले तो सरकार ने भाजपा सरकार द्वारा खोले संस्थानों को बंद करने का करने का कार्य किया और अब दूसरा काम भाजपा सरकार द्वारा लोगों दी गई सुविधाओं को वापिस लेने का काम किया जा रहा है । यह बात भाजपा विधायक रीना कश्यप ने आज यहां राजगढ़ में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहीं । रीना कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हिम केयर योजना को निजी अस्पतालों में बंद करके प्रदेश की जनता के साथ भद्दा मजाक किया है । और अब गरीब लोगों को अपना ईलाज करना मुश्किल हो जाएगा हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं कि स्थिति किसी से छूटी नहीं है । सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं ना के बराबर है और निजी अस्पतालों में अब लोगों को हिम केयर की सुविधा नहीं मिल पाएगी ऐसे में आम जन मानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं भाजपा सरकार द्वारा गंभीर रोगो से पीड़ित लोगों के लिए सहारा योजना के तहत तीन हजार रुपये मासिक राशि प्रदान की जाती थी जिसे सरकार ने बंद करके गरीबों व बिमारो से उनका सहारा छीन लिया है । इस समय वर्तमान सरकार के समय भ्रष्टाचार का बोलबाला है उन्होन उदाहरण देते हुए कहा कि राजगढ़ के नगर पंचायत कार्यालय सहित अनेक सरकारी कार्यालयों में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है । रीना कश्यप ने कहा कि यह सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर सत्ता में आई थी । मगर यहां तो सुविधा परिवर्तन हो रहा है । उन्होंने कहा कि अगर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां पिछले 18 महीनों से विकास कार्य ठप्प पड़े हैं इन 18 महीनों में एक रुपये का वजट भी पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में खर्च नहीं हो पाया है । यहां शिक्षा, स्वास्थ्य,लोक निर्माण,जल शक्ति विभाग के संस्थानों में कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ साथ डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ के दर्जनों पद खाली पड़ें है उनके विधानसभा क्षेत्र में दो सिविल अस्पताल राजगढ़ व सराहा है । दोनों अस्पतालो में स्टाफ की भारी कमी है अगर स्कुलो की बात करें तो भाजपा सरकार के समय जिन स्कुलो को वजट उपलब्ध कराया गया था । वह भी खर्च नहीं हो पा रहा है । रीना कश्यप ने आंकड़े देते हुए बताया कि हाब्बन स्कुल के लिए 2 करोड़ 93 लाख रुपये स्वीकृत हुए जिसमें से मात्र 78 लाख खर्च हो पाए इसी तरह नेईनेटी स्कुल में 34 लाख में से केवल 16 लाख ,थैना बसौतरी स्कुल में 72 लाख में से 49 लाख कोटला मांगन स्कुल में 34 लाख में से 11 लाख राजगढ़ स्कुल में 64 लाख में से 24 लाख खर्च हो पाए हैं । इन स्कुलो के लिए स्वीकृत राशि में से बची राशि से इन 18 महीनों से एक भी पैसा नही खर्च हो पाया है अगर सड़कों की बात करें तो राजगढ़ व सराहा क्षेत्रों में नौ सड़कों पर जो धनराशि खर्च हो रही है । वह भाजपा सरकार के समय विधायक प्राथमिकता व वजट में डाली गई थी और इन सभी नौ सड़कों के लिए वजट का प्रावधान किया गया था । केवल उन्हीं सड़कों पर काम हो रहा है । और सभी सड़कों का सुधारीकरण हो रहा है । इसमें वर्तमान सरकार का कोई योगदान नहीं है । रीना कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार मित्रों की सरकार बन कर रह गई है । जहां केवल चंद लोगों को लाभ मिल रहा है । अगर पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य में गति नहीं आती ,व सरकारी संस्थाओं में खाली पड़े पदों को नहीं भरा जाता तो भाजपा को आंदोलन का अपनाना पड़ेगा ।।