जायका परियोजना से सोलन के किसानों को मिल रही नई राह, सिंचाई और फसल विविधीकरण से बढ़ेगी आय

लन। जायका (JICA) परियोजना के माध्यम से जिले के किसानों की तस्वीर तेजी से बदल रही है। जायका प्रोजेक्ट सोलन के एसएमएस (SMS) जितेंद्र कुमार ने परियोजना की प्रगति और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डीपीएम सोलन के अंतर्गत वर्तमान में तीन यूनिट्स सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं, जिनमें बीपीएम नाहन, बीपीएम रामपुर और बीपीएम सोलन शामिल हैं।

जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य किसानों के खेतों तक नियमित और पर्याप्त पानी पहुंचाना है। इसके लिए फ्लो इरिगेशन स्कीम और लिफ्ट इरिगेशन स्कीम दोनों तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। सोलन जिले में कई स्थानों पर कार्य प्रगति पर है, जबकि कुछ योजनाएं अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं, जिससे किसानों को जल्द ही सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।

परियोजना के तहत भौगोलिक परिस्थितियों और मौसम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा दीवारों (डंके) का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही पानी की आपूर्ति के लिए एचडीपीई और जीआई पाइपों का प्रयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए केवीए का गठन किया गया है, जो चयनित गांव और साइट का प्रतिनिधित्व करती है। इसके अलावा सीई, जेई और सुपरवाइजर नियमित रूप से साइट का निरीक्षण कर रहे हैं।

जितेंद्र कुमार ने बताया कि सिंचाई सुविधा उपलब्ध होने के बाद परियोजना का अगला और सबसे अहम लक्ष्य फसल विविधीकरण है। इसके माध्यम से किसानों को नई और लाभकारी फसलों की ओर प्रेरित किया जाएगा, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *