पल्स पोलियो अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार, सोलन में 86 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएंगी ‘दो बूंद जिंदगी की’

सोलन में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी  सोलन अजय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पांच वर्ष से कम आयु के करीब 86,845 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी मुस्तैदी से कार्य करेंगी।सीएमओ ने बताया कि अभियान के मुख्य दिन रविवार को जिले भर में कुल 442 बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां 1,768 प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी बच्चों को ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाएंगे। इसके साथ ही यात्रा कर रहे बच्चों को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बॉर्डर एरिया और विभिन्न बैरियरों पर 20 ट्रांजिट बूथ भी बनाए गए हैं, ताकि कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी   अजय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि दूर-दराज और झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 28 मोबाइल टीमें गठित की गई हैं, जो एक ही दिन में 445 स्थलों को कवर करेंगी। सीएमओ ने बताया कि यदि रविवार को कोई बच्चा छूट जाता है, तो 22 और 23 तारीख को घर-घर जाकर दवा पिलाने का अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 882 टीमें लगभग 1,54,318 घरों में जाकर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाएंगी।सीएमओ अजय पाठक ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय रहते नजदीकी बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य दिलाएं, ताकि भारत को पोलियो मुक्त बनाए रखने का संकल्प और मजबूत हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *