और सभी लोग जनवरी का इंतजार दिल थाम के कर रहे हैँ । इसी खुशी को सोलन में किन्नर समाज भी मना रहे हैं । राम मंदिर के बनने की खुशी और पिछले वर्ष उनके द्वारा स्थापित शिव मंदिर के एक साल पूरा होने की खुशी में उनके द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण को लेकर खुशियां व्यक्त की और देशवासिओं और शहरवासिओं के लिए सुख शांति की कामना की।
उन्होंने कहा की इस दिन को वह दीवाली की तरह मनाएंगे। ओर सत्य की हमेशा जीत होती है।
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की खुशी पूरे देश भर मे देखी जा रही है। और सभी लोग 22 जनवरी का इंतजार दिल थाम के कर रहे हैँ । इसी खुशी को सोलन में किन्नर समाज भी मना रहे हैं । राम मंदिर के बनने की खुशी और पिछले वर्ष उनके द्वारा स्थापित शिव मंदिर के एक साल पूरा होने की खुशी में उनके द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण को लेकर खुशियां व्यक्त की और देशवासिओं और शहरवासिओं के लिए सुख शांति की कामना की।
उन्होंने कहा की इस दिन को वह दीवाली की तरह मनाएंगे। ओर दिये जलाकर श्री राम भगवान का स्वागत करेंगे। ओर सत्य की हमेशा जीत होती है।
इस बारे मे महंत शीला ने कहा की वह राम लला के आने की खुशी को बड़ी धूम धाम से मनाएंगे। ओर शहरवासिओं से भी इस दिन को दिवाली की तरह मनाने का आह्वान किया।