संगड़ाह, 24 दिसंबर : अंतरराष्ट्रीय (International) ख्याति प्राप्त डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन द ग्रेट खली (WWE Champion The Great Khali ) के गृह पंचायत नैनीधार के ज्योतिष वर्मा ने हाल ही में मुंबई (Mumbai) में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडलिस्ट का ख़िताब जीता है। ज्योतिष वर्मा ने प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप (Pro Mix Martial Arts Championship) में गोल्ड मेडलिस्ट चैंपियन (Gold Medalist champion) का खिताब जीतकर अपने क्षेत्र व जिला सिरमौर का नाम रोशन किया।
दलीप राणा उर्फ ग्रेट खली के बाद शिलाई उपमंडल की नैनीधार पंचायत के कलोग गांव के ज्योतिष वर्मा अपने क्षेत्र के दूसरे उभरते रेस्लर अथवा मार्शल आर्ट के खिलाड़ी हैं। पीएमएल (PML) चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने से उत्साहित ज्योतिष वर्मा ने कहा कि वह भविष्य में भी इस तरह की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज कर सिरमौर व हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए लगातार मेहनत जारी रखेंगे। इस जीत से उनके परिजनों व प्रशंसकों में भी भारी उत्साह है और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं।
मदन रांटा ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्योतिष वर्मा ने 12वीं की परीक्षा नैनीधार विद्यालय से उत्तीर्ण की है। वह पढ़ाई में भी होनहार छात्र रहा हैं। वर्तमान में शिमला के कोटशेरा कॉलेज में फाइनल ईयर के छात्र है। ज्योतिष ने पढ़ाई के साथ-साथ इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में जूडो, कराटे, बॉक्सिंग, रेसलिंग तथा ग्रेपलिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा कराटे में ब्लैक-बेल्ट धारक है। उसके पश्चात इंटर कॉलेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Boxing Championship) में राज्य स्तर (state level) पर स्वर्ण पदक (Gold Medal) विजेता रहे।
दिल्ली (Delhi) में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भी ज्योतिष वर्मा ने भाग लिया। उसके पश्चात तीन बार ग्रेपलिंग प्रतियोगिता (Grappling) में राष्ट्रीय स्तर पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम दिल्ली, उत्तर प्रदेश (UP) के गोंडा तथा हरियाणा (Haryana) के लोथल में भाग लिया। वर्ष 2021 में गांव से शिमला शहर का रुख करते हुए ज्योतिष ने इतनी छोटी उम्र में इस मुकाम को हासिल कर सभी युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है।