शिमला में फ्लाइंग फेस्टिवल में पहुंचे द ग्रेट खली बोले युवा नशे से रहे दूर

The Great Khali reached the Flying Festival in Shimla and said that youth should stay away from drugs.

हिमाचल प्रदेश में शिमला के साथ लगते जुन्गा में चल रहे ‘फ्लाइंग फेस्टिवल’ में शुक्रवार को पूर्व WWE रेसलर द ग्रेट खली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिमला में हो रहे फलाइंग फेस्टिवल पर ग्रेट खली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से प्रदेश में पर्यटन की बढ़ावा मिलेगा। पर्यटक हिमाचल प्रदेश की और आकर्षित होंगे । उन्होंने कहा कि टूरिज्म के साथ इससे स्थानीय लोगो को भी रोजगार मिलेगा और सरकार को भी रेवेन्यू आएगा।

शिमला के जुन्गा में 4 दिवसीय पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल चला हुआ है। इस पैरा ग्लाइडिंग चैम्पियनशिप में हिमाचल के अलावा विभिन्न प्रदेशों के लगभग 40 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे ग्रेट खली ने कहा कि वह प्रदेश के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और खेलों को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा या युवा नशा करता है तो सिर्फ वो परेशान नही रहता बल्कि उसके साथ उसका परिवार, सगे-सबंधी व सोसायटी भी तबाह होती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को भारत और एजुकेशन का नशा करना चाहिए।वहीं खली ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में रेसलिंग अकादमी के लिए जगह देख रहे है। सेंटर जगह ढूंढ कर अकादमी शुरू करेंगे जहां पूरे हिमाचल व बाहर से भी खेलने में रुचि रखने वाले युवाओं को आसानी से सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *