समोसे की CID जांच और टॉयलेट टैक्स से हिमाचल का देश में सरकार ने बनाया मजाक

The government made fun of Himachal in the country with CID investigation of samosas and toilet tax.

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शिमला में निकाला समोसा मार्च बांटे समोसे बोले समोसे की जांच के बजाए प्रदेश के मुद्दों पर ध्यान दे सरकार

हिमाचल प्रदेश में समोसे की सियासत तेज हो गई है। समोसे की सीआईडी जांच के मुद्दे को लेकर आज शिमला में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने समोसा मार्च निकाला और लोगों को समोसे बांटकर प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने शेरे पंजाब पर लोगों को समोसे बांटे और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सीआईडी को समोसे की जांच के बजाय अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों की तरफ ध्यान देना चाहिए। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज ने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि आज देश में हिमाचल का मजाक बन गया है। टॉयलेट टैक्स और समोसे की जांच से हिमाचल का मजाक बन गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समोसे खाने के मुद्दे को एंटी गवर्नमेंट बता रहे हैं। यह नई बात नहीं है कांग्रेस ने पहले भी देश को लूटने का काम किया हैं। युवा वर्ग आज नशे की लत में फंस गया है ये कहां से आया इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया। कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। दो सालों में एक भी विकासात्मक कार्य नहीं हुआ है। इन सभी मुद्दों के लिए काम करने के बजाय समोसे की जांच कर रही है।