समय रहते सोलन के बागवान पौधों की मांग उद्यान विभाग को दें

The gardeners of Solan should submit the demand for plants to the Horticulture Department in time.

सोलन में बागवानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने  के लिए उद्यान विभाग  लगातार प्रयास रत है।  जिसको लेकर विभाग अधिकारी मीडिया के माध्यम से किसानों बागवानों को जागरूक करते रहते है।  बरसात का मौसम समाप्त हो चुका है।  बरसात के बाद कई नए पौधों को रोपित किया जाता है।  हमेशा बागवानों को यह  समस्या रहती है कि वह फलदार पौधों को कहाँ से खरीदें ताकि उन्हें भविष्य में कोई नुक्सान न उठाना पड़े।  इस समस्या का हल उद्यान विभाग ने निकाल लिया है।  वह कम कीमत पर बेहतर फल दार पौधे बागवानों को उपलब्ध करवा रहे है है। यह जानकारी उद्यान विभाग उपनिदेशक शिवाली ठाकुर ने मीडिया को दी।
उद्यान विभाग उपनिदेशक शिवाली ठाकुर ने बताया कि बागवानों की आय को दोगुना करने के लिए विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है।  कुछ समय में वह  उच्च गुणवत्ता वाले पौधे बागवानों को  उपलब्ध    करवाने जा रहे है।  अगर कोई भी किसान किसी तरह के पौधे विभाग से लेना चाहता है तो वह अपनी मांग संबंधित अधिकारी को दे सकता है।  अगर वह पौधे जिला में उपलब्ध होंगे तो उन्हें  दे दिए जाएंगे अगर जिला में वह पौधे उपलब्ध नहीं होंगे तो अन्य जिलों से मंगवा कर बागवानों की मांग को पूरा किया जाएगा।  लेकिन बागवानों को समय रहते अपनी मांग विभाग तक पहुंचानी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *