चार दिवसीय मेला पंचमी मेला झंडा जी संपन विशाल दंगल व गिरीनदी में पावन स्नान के साथ संपन हुआ मेला ।

The four-day fair, Panchami Mela Jhanda ji, concluded with a huge dance and a holy bath in Girindi

 

चार दिवसीय मेला पंचमी झंडा जी विशाल दंगल व गिरीनदी के स्नान के साथ संपन हो गया । गिरीनदी के तट पर लगने वाले इस मेले का इतिहास लगभग डेढ़ सौ साल पुराना बताया जाता है । इस मेले के समापन पर सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की उन्होंने मेले में आए लोगों को बधाई दी और उन्हें लगातार दूसरी बार सांसद बनाने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह भी इस गुरु गददी को मानने वाले है और आज तक जो कुछ उपलब्धियां उन्हें हासिल हुई वह गुरु की कृपा से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्प है। उनके कार्यकाल में हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिए जाने का ऐतिहासिक कार्य हुआ है और बनेठी- बागथन- चन्दोल सड़क पर 42 करोड़ खर्च करके इसकी दशा में सुधार किया गया है। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को भी सलाह दी कि हम सभी लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट हों। उन्होंने मेला समिति के अध्यक्ष सुन्दर सिंह ठाकुर की सनौरा- मिनस सड़क को नेशनल हाईवे बनाने व चौकी में किचनशेड बनाने की मांग पर कहा कि वह जल्द केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सनौरा-मिनस मार्ग को नेशनल हाईवे बनाने का आग्रह करेंगे, उन्होंने किचनशेड निर्माण के लिए छः लाख रुपए देने की घोषणा की। विधायक रीना कश्यप अस्वस्थ होने के कारण मेले में नहीं आ पाई, उन्होंने मेला समिति को 51 हजार रुपए विधायक ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की। इससे पूर्व सांसद ने चौकी में वर्तमान में विराजमान वरूण झल्लाजी के पास माथा टेका और आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर आयोजित विशाल दंगल में मंडी के मुकेश धवल ने बिलासपुर के शुभम को हराकर माली जीती। विजेता मुकेश को 21 हजार रुपए नकद व उप विजेता शुभम को 20 हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता मेलाराम शर्मा, प्रताप ठाकुर, राजपाल ठाकुर, नीरज चौधरी, जय प्रकाश चौहान, प्रमोद पुण्डीर, कांग्रेसी नेता सुन्दर सिंह ठाकुर, नरेंद्र शर्मा, हरदेव राणा, रामलाल, प्रताप ठाकुर सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *