माँ शूलिनी सेवा समिति द्वारा सोलन शहर में सोमवार को झंडा पूजन किया गया। इस दौरान एक शोभा यात्रा भी निकल गई.

माँ शूलिनी सेवा समिति हर वर्ष सोलन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मेले के दौरान बड़ी संख्या में झंडा लगती है और शूलिनी माता के नाम के सिक्के भी प्रसाद के तौर पर वितरित करती है. इस कार्यक्रम की शुरुआत आज शोभा यात्रा के साथ की गई. इसके बाद शूलिनि पीठम में जाकर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद शहर में झंडा लगाने का कार्य शुरू हुआ। मां शूलिनी सेवा समिति के प्रधान मंजुल अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष समिति यह कार्य करती है.