आईपीएल के पहले सीजन के ऑरेंज कैप विनर ने लिया संन्यास, इंटरनेशनल डेब्यू से पहले ही मचा दिया था तहलका
Shaun Marsh Retirement: आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। पहले ही सीजन में ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। उसी खिलाड़ी शॉन मार्श ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 2019 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।
मार्श का इंटरनेशनल करियर
आईपीएल 2008 के ठीक बाद शॉर्न मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। अपने 11 साल के इंटरनेशनल करियर में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 38 टेस्ट, 73 वनडे और 15 टी20 मैच खेले। टेस्ट में उनके नाम 34 की औसत से 2265 रन हैं। वनडे में करीब 41 की औसत से 2773 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में 255 रन उनके बल्ले से निकले। टेस्ट में मार्श ने 6 जबकि वनडे में 7 शतक जड़े हैं। अपने डेब्यू टेस्ट में ही श्रीलंका में उन्होंने शतक लगाया था।
आईपीएल में सिर्फ पंजाब के लिए खेले
शॉन मार्श उन चंद खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो आईपीएल में सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेला। 2008 में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले मार्श ने 2017 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला। इस दौरान 71 मैच में उन्होंने करीब 40 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 2477 रन बनाए। इसमें 20 फिफ्टी और एक शतक शामिल है। आईपीएल 2008 में मार्श ने सिर्फ 11 मैच में 616 रन ठोक दिए थे।
स्टार्स के खिलाफ रहे मैन ऑफ द मैच
शनिवार के मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के मैच में मार्श ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 183, लिस्ट ए में 177 और टी20 में 215 मैच खेले। प्रोफेशनल क्रिकेट में उनके नाम 26 हजार से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा शतक हैं।