हिमाचल प्रदेश अंडर 15 यूथ लीग के अंतिम मुकाबला मदर्स प्राइड फुटबॉल अकादमी बनाम ट्रायंफ फुटबॉल क्लब खेला गया

The final match of Himachal Pradesh Under 15 Youth League was played between Mothers Pride Football Academy vs Triumph Football Club.

हिमाचल प्रदेश अंडर 15 यूथ लीग के अंतिम मुकाबला मदर्स प्राइड फुटबॉल अकादमी बनाम ट्रायंफ फुटबॉल क्लब खेला गया, जिसमें मदर्स प्राइड फुटबॉल क्लब ने 3–0 विजय हुई।
इस विजय से अंकतालिका में मदर्स प्राइड फुटबॉल अकादमी के 30 अंक अर्जित करके इस प्रतियोगिता में अजय रही।
मदर्स प्राइड फुटबॉल अकादमी के सलमान अली ने मैच के 6 मिनिट में गोल दागा। दूसरा गोल मदर्स प्राइड फुटबॉल अकादमी की ओर से 65 मिनिट में गोल दाग कर अपनी टीम की विजय को सुनिच्त किया। तीसरा गोल संयम ने 90+1 मिनिट में गोल दागा।

इस प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर मदर्स प्राइड फुटबाल अकादमी, हरविंदर बने, इस प्रतियोगिता के टॉप स्कोरर बने मदर्स प्राइड के सलमान अली जिन्होंने प्रतियोगिता में कुल 37 गोल दागे, बेस्ट गोलकीपर का खिताब ट्रायंफ फुटबॉल क्लब के सूर्यांश को मिला , बेस्ट मिडफील्डर का खिताब फुटबॉल क्लब बकलोह के शोभन थापा को मिला, बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का खिताब जिला फुटबॉल संघ सोलन के दावा ने हासिल किया। इस अवसर पे मंडी जिले के जिलाधीश श्री अजय देवगन ने मुख्याथिति के रूप में शिरकत की और सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। जिले की डीएसओ श्रीमती दीप्ति वैद्य जी, जिला फुटबॉल संघ मंडी के प्रधान श्री लीला विलास जी, जिला फुटबॉल संघ मंडी के महासचिव श्री पंकज जी, जिला फुटबॉल संघ मंडी के कोषाध्यक्ष श्री परवीन शर्मा जी,
कमल किशोर जी, जगदीश कुमार जी, भूपेंद्र कुमार जी, राज कुमार जी, नरेंद्र सैनी जी, प्रदीप भरदाज जी, HP मैच कमिश्नर कश्मीर सिंह जी, सुनील दत्त शर्मा जी, जिला फुटबॉल संघ मंडी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और अभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।