“एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है…औरों के रिश्तों की तरह ये दो लोगों में नहीं बंटती…सिर्फ मेरा हक है इसपे”, ये डायलॉग आज भी दिल जले आशिक बोल ही देते हैं. इस डायलॉग को रणबीर कपूर ने अपने अंदाज में बोलकर ऑडियंस से तालियां बटोर ली थीं. फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ एक लव ट्रायएंगल स्टोरी थी. फिल्म 28 अक्टूबर 2016 को रिलीज हुई थी और आज फिल्म को पूरे 7 साल होने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं Unknown Facts About Ae Dil Hai Mushkil-
फवाद खान को लेकर मचा था बवाल
करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में दो पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान (fawad khan) और इमरान अब्बास थे, जिसकी वजह से भारतीय राजनीतिक दलों ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ हो गए थे. इसका कारण था 18 सितंबर 2016 को हुए उरी हमले को बाद भारत-पाक के बीच तनातनी. इतना ही नहीं फिल्म के दो महिला किरदार पाकिस्तानी थे लेकिन जब फिल्म की रिलीज को लेकर विवाद खड़ा हुआ तो करण जौहर ने तब किरदारों को इंडियन मुस्लिम महिलाओं के रूप में बदल दिया.
अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन के इंटीमेट सीन्स से थे नाराज
कहा जाता है कि फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) और रणबीर कपूर के इंटीमेट सीन्स से अमिताभ बच्चन खासा नाराज थे. हालांकि बाद में सेंसर बोर्ड ने ऐश्वर्या और रणबीर की 3 इंटीमेट सीन्स को हटाने के आदेश दे दिए थे. ऐ दिल है मुश्किल में पहली बार ऐश्वर्या ने रणबीर कपूर और करण जौहर के साथ काम किया था.
फवाद खान के चेहरे पर सैफ का चेहरा लगाने की मांग
करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उरी हमले के बाद फिल्म की रिलीज को लेकर काफी बवाल हो रहा था. उसने यहां तक कहा गया था कि वह फवाद खान की भूमिका को एडिट किया जाए या फिर से शूट किया जाए.हालांकि फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली थी इसलिए ये मुमकिन नहीं था. उनसे यह भी कहा गया था कि वह फवाद के चेहरे पर सैफ अली खान का फेस लगा दें, मगर ऐसा करने में भी टाइम लगता और फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ता. आखिरी में करण जौहर ने राजनेताओं से बातचीत की और समझौता हुआ कि वह अब किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे.
मोहम्मद रफी को लेकर बोले गए डायलॉग को लेकर मचा था बवाल
करण जौहर ने बताया था कि फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की स्क्रिप्ट केवल 30 दिनों में लिखी गई थी. फिल्म में एक सीन है जहां पर अनु्ष्का शर्मा कहती हैं, “मोहम्मद रफी गाते नहीं रोते हैं” इस डायलॉग को लेकर भी बवाल मचा था. सोनू निगम ने करण जौहर की फिल्मों की आलोचना की थी. मुंबई के बांद्रा के मोहम्मद रफी चौक पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन तक किया था और कहा था कि यह रफीसाहब का अपमान है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन की भूमिका एक नॉर्मल कवियित्री की होनी थी जो रणबीर कपूर (ranbir kapoor) के किरदार को जीवन में प्यार का दूसरा साइड दिखाने के लिए आती हैं. मगर ऐश्वर्या ने ऐसा काम किया कि वह किरदार एक Diva में बदल गया.
निजी अनुभवों पर लिखी थी करण ने ऐ दिल है मुश्किल की कहानी
कॉफी विद करण में कणर जौहर ने ऐ दिल है मुश्किल से जुड़ा एक खुलासा किया था उन्होंने एक तरफा प्यार को लेकर अपना अनुभव बताया था. KJO ने कहा था कि किसी इंसान से एक तरफा प्यार करना बहुत बुरा अनुभव होता है. वो कभी भी किसी के लिए ऐसा नहीं चाहेंगे. फिल्म Ae Dil Hai Muskil की कहानी उनके निजी अनुभवों से जुड़ी थी.
ऐश्वर्या राय के साथ किसिंग सीन करते हुए रणबीर कपूर के कांपने लगे थे हाथ
रणबीर कपूर ने ऐश्वर्या संग इंटीमेट सीन्स करते कवक्त बहुत असहज महसूस किया था. उन्होंने बताया था कि करण ने उन्हें बहुत कन्विंस किया था उन्होंने कहा था कि उनकी इमेज को कोई दिक्कत नहीं होगी. मगर इंटीमेट सीन शूट करते वक्त रणबीर कपूर के हाथ कांपने लगे थे. जब उन्होंने ऐश्वर्या के गालों को छुआ तो उन्हें घबराहट होने लगी थी. फिर एक्ट्रेस ने रणबीर को सहज महसूस कराया था और सीन सही तरीके से करने की सलाह दी थी.
अनुष्का शर्मा ने जड़ दिया था रणबीर को थप्पड़
फिल्म के एक सीन में अनुष्का शर्मा (anushka sharma) को रणबीर कपूर को जोर से थप्पड़ मारना था. एक्ट्रेस ने परफेक्शन लाने के लिए जोर से थप्पड़ जड़ दिया था और रणबीर कपूर अनुष्का से नाराज हो गए थे. हालांकि बाद में रणबीर ने कहा था कि अनुष्का एक रियल एक्टर हैं वह अपनी हर परफॉर्मेंस में 100 फीसदी देती हैं.
न्यूयॉर्क में आया था करण जौहर को आइडिया
फिल्म का टाइटल ऐ दिल है मुश्किल मोहम्मद रफी के गाने ऐ दिल है मुश्किल जीना यहां से प्रेरित था.फिल्म ने महज 10 दिनों में ही कथित तौर पर 97.17 करोड़ की कमाई कर ली थी और देश की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. फिल्म का आइडिया करण जौहर को न्यूयॉर्क में आया था और उन्होंने केवल 1 महीने में फिल्म का स्क्रीनप्ले लिख दिया था. करण ने कहा था कि साल 2014 में उन्होंने फिल्म बनाने का तय कर लिया था. उन्होंने खुलासा किया था कि बॉम्बे वेलवेट में रणबीर और अनुष्का के साथ काम करने के बाद वह उन्हें ऐ दिल है मुश्किल में लेने के लिए प्रेरित हुए थे.
मुकेश भट्ट ने की थी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से बात
फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो रोल है, मगर इसे पहले सैफ अली खान निभाने वाले थे. लेकिन एक्टर की चोट के कारण किंग खान ने यह रोल प्ले किया था. फिल्म की शूटिंग लंदन, पेरिस, वियाना के अलावा राजस्थान, मुंबई में हुई थी. उरी हमले के बाद फिल्म रिलीज को लेकर विवाद चल रहा था. तब 20 अक्टूबर 2016 में फिल्म मेकर मुकेश भट्ट ने केंद्रीय गृह मंत्री, राजनाथ सिंह के साथ चर्चा की थी और राजनाथ सिंह ने कहा था कि फिल्म बिना किसी हिंसा के पूरे देश में रिलीज की जाएगी.