ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का त्योहार एल आर बी एड संस्थान द्वारा मनाया गया।

यह दिन विद्यार्थियों और शिक्षार्थियों के लिए बहुत खास होता है क्यूँकि वह विद्या की देवी से वरदान माँगते है कि उनकी पढ़ाई अच्छी चले और वह ज्ञान की क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
बसंत पंचमी के उपलक्ष में मां सरस्वती की पूजा का शुभारंभ एल लार ग्रुप के डायरेक्टर एकेडमिक डॉक्टर आर पी नेंटा द्वारा धूप दीप एवं भोग लगाकर की गयी। डॉक्टर नेंटा ने बताया कि बसंत पंचमी में सरस्वती की पूजा के दौरान एल आर संस्थान के लिये सभी ने ज्ञान , बुद्धि और रचनात्मकता का आशीर्वाद माँगा है।
उसके पश्चात एलआर बी एड विभाग की प्रिंसिपल डॉक्टर निशा ने मां सरस्वती की पूजा की और बताया कि मान्यता है कि बसंत पंचमी को ज्ञान और वाणी की देवी सरस्वती भगवान ब्रह्मा के मुख से अवतरित हुई थी। इसीलिए यह देवी सरस्वती की पूजा के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा व अच्छे विचार जीवन में आपको ऊंचाइयों पर पहुँचाते हैं।
इस मौके पर मौजूद बी एड विभाग के सभी शिक्षक एवं एल आर ग्रुप के गैर शिक्षकों ने भी मां सरस्वती को धूप दीप प्रज्वलन कर एवं फूल अर्पण कर नमन किया।