सोलन के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार!”

दसवीं एवं बारहवीं दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
आज दिनांक 13 मई, 2025 को सी.बी.एस.ई. द्वारा घोषित दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है, जिन्होंने पूरे वर्ष मिलकर इस उपलब्धि को संभव बनाया।
बारहवीं कक्षा में:
शिवांग ठाकुर ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। (विज्ञान संकाय)

रजत कुमार जो विद्यालय के छात्रावास में रहते हैं, ने 94.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। (मानविकी संकाय)

सृष्टि नेगी ने 94% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। (मानविकी संकाय)
दसवीं कक्षा में:
आदित्य प्रताप सिंह ने 95% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
हर्षवर्धन ने 94.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
नियति रौंटा ने 94 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10 वीं विषय टॉपर:-
अंग्रेजी – 96 अंक प्रत्यूष गौतम
हिंदी – 95 अंक प्रकृति और प्रत्यूष
गणित – 95 अंक हर्षवर्धन
विज्ञान – 95 अंक आदित्य प्रताप सिंह
सामाजिक अध्ययन – 99 अंक नियति रौंटा
कंप्यूटर – 100 अंक हर्षवर्धन और कलश पंवर
12 वीं विषय टॉपर(मानविकी संकाय) :-
इतिहास – 92 अंक रजत कुमार
भूगोल – 95 अंक सृष्टि नेगी
राजनीति विज्ञान – 98 अंक सृष्टि नेगी
अर्थशास्त्र – 91 अंक रजत कुमार

शारीरिक शिक्षा (Physical Education) – 96 अंक प्रांचल ठाकुर
व्यवसाय अध्ययन (Business Studies) – 95 अंक प्रांचल ठाकुर

विज्ञान संकाय:-
भौतिकी (Physics) – 94 अंक शिवांग ठाकुर
रसायन विज्ञान (Chemistry) – 95 अंक शिवांग ठाकुर

जीवविज्ञान (Biology) – 91 अंक विलोचन और कृतिका
गणित – 100 अंक शिवांग ठाकुर
आई०पी०- 100 अंक शिवांग ठाकुर
अंग्रेज़ी – 95 अंक शिवांश जेठी

 

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० लखविंदर कौर अरोड़ा ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और शिक्षकों की निःस्वार्थ मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह सफलता विद्यार्थियों के अनुशासन, मेहनत और शिक्षकों के लगातार मार्गदर्शन का प्रतिफल है। हम सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।”
विशेष उल्लेख योग्य है विद्यालय के होस्टल छात्र रजत, जिन्होंने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यह सिद्ध किया कि अनुशासित दिनचर्या और सकारात्मक वातावरण मिलकर अद्भुत परिणाम दे सकते हैं।
इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० लखविंदर कौर अरोड़ा ने रजत को बधाई देते हुए कहा, “रजत की यह सफलता केवल अंक नहीं, बल्कि उसके समर्पण और धैर्य की कहानी है। यह हमारे स्कूल के उन मूल्यों का प्रमाण है जो हम हर छात्र में विकसित करने का प्रयास करते हैं।”
डॉ० अरोड़ा ने आगे कहा कि “विद्यालय का उद्देश्य केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाना नहीं, बल्कि छात्रों को जीवन के लिए तैयार करना भी है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र दोनों स्तरों पर सफलता प्राप्त कर रहे हैं।”
विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी इस शानदार परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्या, शिक्षकों, अभिभावकों और विशेष रूप से मेहनती विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “इस उपलब्धि ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की मिसाल बन चुका है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *