हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की एक दिवसीय हड़ताल का असर नूरपुर में भी देखने को मिला

The effect of the one-day strike of Himachal Medical Officer Association was also seen in Noorpur.

हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की एक दिवसीय हड़ताल का असर नूरपुर में भी देखने को मिला!सिविल अस्पताल में डॉक्टर एक दिवसीय अवकाश पर रहे!
हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन की बैठक गूगल मीट के माध्यम से हुई जिसमें सभी जिलों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर सौरभ शर्मा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने की।
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की 17 अगस्त 2024 को हिमाचल प्रदेश के सभी चिकित्सक एक दिन का टोकन प्रोटेस्ट करेंगे जिसके लिए आई एम ए, फोरडा, फाईमा ने आवाहन किया है। इस अवसर पर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स व मैडिकल स्टॉफ द्वारा केंडल मार्च निकाला गया व दो मिनट का मोन रखा गया!
जिला प्रधान हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर डॉ सन्नी ने जानकारी देते हुए बताया की संघ हार्दिक दुख से उस घिनौने अपराध का विरोध करता है जो कि पश्चिम बंगाल के आरजेके मेडिकल कॉलेज में हुआ महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुआ।
हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर संगठन कंधे से कंधा मिलाकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ़ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के साथ खड़ी रहेगी और इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर सुविधाएं ही प्रदान की जाएंगी।