सोलन, 3 मई:
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरी एसोसिएशन (AIPNBPRA) सोलन सर्किल की जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन आज होटल पैरागॉन पैलेस, सोलन में किया गया। इस बैठक में शिमला, सोलन, सिरमौर और बिलासपुर जिलों से बड़ी संख्या में पेंशनर्स एवं रिटायरी सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता श्री अनिल सचदेवा जी ने की, जबकि सर्कल प्रधान श्री पी.सी. कैंथ और सचिव श्री रामस्वरूप शर्मा ने बैठक का संचालन किया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय वरिष्ठ नेताओं ने भी बैठक को संबोधित किया जिनमें प्रमुख रूप से श्री के.डी. खेड़ा (एडवाइजर इन चीफ), श्री जे.पी. शर्मा (वर्किंग प्रेसीडेंट), श्री वी.पी. पुरी, श्री बी.एस. नेगी, श्री ओम प्रकाश पंवार (संगठन सचिव) शामिल रहे।
बैठक में बैंक पेंशनर्स से जुड़े कई ज्वलंत और वर्षों से लंबित मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। नेताओं ने बताया कि:
-
पेंशन रिवीजन का मामला वर्ष 1995 से लंबित है, जब बैंक पेंशन स्कीम लागू हुई थी। आज की तारीख में 1995 में रिटायर हुए जनरल मैनेजर की पेंशन, वर्तमान में रिटायर हो रहे एक क्लर्क से भी कम है।
-
सरकार और IBA की निष्क्रियता को लेकर नाराज़गी जताई गई। वित्त मंत्री द्वारा वर्षों पूर्व दिए गए आश्वासन आज तक अधूरे हैं।
-
2012, 2017 और 2022 के वेतन समझौतों (settlements) में पेंशनर्स के साथ अन्याय और धोखा हुआ, क्योंकि वेतन वृद्धि को स्पेशल अलाउंस में बदला गया जिसे पेंशन/ग्रेच्युटी गणना में शामिल नहीं किया गया।
-
DA (महंगाई भत्ते) के फॉर्मूले में भेदभाव के कारण पुराने पेंशनर्स को नुकसान हो रहा है।
-
Ex-Gratia राशि का वार्षिक रिव्यू दो साल से नहीं किया गया है।
संगठन ने केंद्र सरकार से इन मांगों के शीघ्र समाधान की अपील की है और चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो संस्था के निर्देश अनुसार धरना-प्रदर्शन और अन्य कड़े कदम उठाए जाएंगे।
बैठक के अंत में श्री ओ.पी. असरानी जी ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया और सफल आयोजन के लिए आयोजकों और सहभागियों का आभार प्रकट किया।