जिला हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले महिला मंडल धलोट का प्रतिनिधि मंडल डीसी हमीरपुर से मिला

The delegation of Mahila Mandal Dhalot under District Hamirpur met DC Hamirpur.

जिला हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले महिला मंडल धलोट का प्रतिनिधि मंडल डीसी हमीरपुर से मिला। महिला मंडल में शामिल महिलाओं ने उपायुक्त हमीरपुर से महिला मंडल भवन बनाने की मांग उठाई है । उन्होंने कहा कि उन्हें महिला मंडल भवन की अति आवश्यकता है।

महिला मंडल धलोट की प्रधान अनीता देवी ने बताया कि महिला मंडल का अपना भवन नहीं है। जिस कारण महिला मंडल में इकट्ठा किया गया सामान इधर-उधर रखना पड़ता है। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । उन्होंने कहा कि आज वह डीसी से महिला मंडल को भवन उपलब्ध करवाने को लेकर गुहार लगाने आए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से महिला मंडल भवन बनाने की गुहार लगाई है ताकि लोगों से इकट्ठा कर महिला मंडल में रखे गए सामान को व अन्य गतिविधियों के लिए अपना भवन उपलब्ध हो।