सोलन शहर में दिन प्रतिदिन पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है,, शहर में अब हालात यह है की जगह-जगह सड़क किनारे लोग अपने वाहन खड़े कर निकल जाते हैं जिसके चलते दुर्घटनाओं का खतरा भी काफी बढ़ चुका है बढ़ती पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम भी अब सजगता दिखा रही है ।
जब इस बारे में नगर निगम की आयुक्त एकता कपटा से बात की तो उनका कहना है और की नगर निगम भी बढ़ती पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है शहर में जो निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग का कार्य बजट न होने के चलते बीच में रुक गया था अब वह भी जल्द शुरू हो जाएगा,, इसके साथ ही शहर में जगह-जगह छोटी-छोटी पार्किंग भी बनाई जाएंगे,निगम शहर के प्रत्येक वार्ड में जगह चयनित कर रही है स्पेस मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।।
उनका कहना है की शहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और के समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास वाहन तो है ही निगम का यही प्रयास है की जल्द से जल्द पार्किंग की समस्या का समाधान हो जाए ।