वन प्रशिक्षण संस्थान चायल में वन रक्षकों के 75वें सत्र का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय वन सेवा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य अरण्यपाल समीर रस्तोगी मुख्य अतिथि रहे।
07 अक्टूबर 2024 को शुरू हुए इस सत्र में हिमाचल के 12 वन वृतों से 44 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र, मेडल व ट्रॉफी वितरित किए।
वन मण्डल जोगिंदरनगर की मोनिका को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार मिला, जबकि 12 किमी मैराथन में वीरेंद्र सिंह और 6 किमी हाफ मैराथन में मनीषा ठाकुर प्रथम रहे।
मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं को वन संरक्षण और जनता की सेवा के लिए प्रशिक्षण का समुचित उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन सह-निदेशक श्रीमती रीना ठाकुर ने किया, जबकि निदेशक हितेंद्र शर्मा ने संस्थान की रिपोर्ट प्रस्तुत की।