_सड़कों पर बन गए स्विमिंग पूल, अब तैर कर करनी पड़ेगी सड़क पार
सोलन के सुबाथू रोड की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है,, सबसे ज्यादा व्यस्त रोड होने के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी विभाग इस सड़क की दुरूस्तता बनाए रखने में नाकाम ही साबित हो रहा है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस रोड पर अब इतने गड्ढे पड़ चुके हैं कि पता लगाना मुश्किल हो गया है कि गड्ढों में सड़क है या सड़क पर गड्ढे,,,
पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी का खामियाजा इन दिनों वाहन चालकों और राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है जहां इन दिनों कड़कड़ाती धूप के बीच सोलन शहर में पानी का संकट भी गरमाया हुआ है परंतु इस रोड पर जगह-जगह इतना पानी इकट्ठा हुआ है कि अब सड़क पार करना भी मुश्किल हो गया है जब बिन बारिश यह हालत है तो जब बारिश होगी तब क्या होगा,,
जब इस बारे में स्थानीय निवासियों से बात की तो धर्मदास का कहना है कि इस रोड के साथ लगती मेरी जमीन है जिसमें मेरा 100 बीघा का प्लॉट खराब हो चुका है क्योंकि रोड की ग्रेडिंग सही नहीं है और आए दिन यहां पानी भर जाता है बाद में विभाग उसे पानी को मेरी ही जमीन की ओर मोड़ देता है आखिर कब तक हम ऐसे ही हालातो से जूझते रहेंगे रोजाना ही यहां दुर्घटनाएं होती रहती है परंतु पीडब्ल्यूडी विभाग बेखबर है उन्हें शायद यह चीज नजर ही नहीं आ रही,,, लगातार हम मांग करते रहते हैं कि सड़क की दयनीय स्थिति में सुधार किया जाए परंतु ऐसा होता नहीं है।।
तो वहीं अन्य स्थानीय निवासियों से जब बात की तो सुभाष का कहना है कि यही सड़क हमें जिला हमीरपुर कांगड़ा और मंडी से जोड़ती है परंतु इसकी हालत इन दिनों ऐसी है कि इस पर चलना दुश्वार हो चुका है दो पहिया वाहन चालक तो गड्ड से बचने के लिए रॉन्ग साइड से निकलने का प्रयास करते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं और विभाग आंखें मूंदे सब देखता रहता है आखिर क्यों इस सड़क का सुधार नहीं हो रहा क्या विभाग के पास इतना पैसा नहीं है या फिर यह प्रदेश सरकार का व्यवस्था परिवर्तन है बड़ी-बड़ी बातें तो कह दी परंतु धरातल पर व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है।