निर्माणधीन 450 मेगावाट की शोंगठोंग करछम जल विद्युत परियोजना के एडिट टू और थ्री से अचानक पानी छोड़े जाने से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करे कंपनी।
निर्माणाधीन 450 मेगावाट कि शोंगठोंग करछम जल विद्युत परियोजना में 16 नवंबर कि रात हेड रेस टनल (एचआरटी) के दूसरे टनल के साथ ब्रेक थ्रू के दौरान जो सुरंग में पानी स्टोर करके रोका गया था उसको अचानक छोड़ देने से हालाकी कोई जान माल का तो ननुकसान नहीं हुआ है, मगर एनएच पांच को काफ़ी नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी मीडिया को देते हुए किन्नौर के उपायुक्त डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने बताया कि 16 तारीख को हेड रेस टनल को जब दूसरे टनल से ब्रेकथ्रू किया जा रहा था तो उसमें जो पानी स्टोर हो गया था उसका पानी अचानक बाहर आने से काफी नुकसान हुआ है इसके लिए पटेल कंपनी को निर्देश दिए हैं कि वह जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई तुरंत करें और जो सड़क खराब हुआ है उसे जल्दी ठीक करें साथ ही साथ उन्होंने कंपनी को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि परियोजना निर्माण के दौरान लोगों की जान माल कि सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।